मध्य प्रदेश: देवास में इमारत ढही, 9 को मलबे से निकाला, रेस्क्यू जारी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 26, 2020 05:23 IST2020-08-26T05:23:50+5:302020-08-26T05:23:50+5:30
मध्यप्रदेश के देवास में एक दो मंजिला मकान मंगलवार शाम अचानक ढह गया । इस मकान के मलबे में इस घर में रहने वाले परिवारों के महिला और बच्चे दब गए ।

मध्य प्रदेश: देवास में इमारत ढही, 9 को मलबे से निकाला, रेस्क्यू जारी
देवास: मध्य प्रदेश में देवास शहर के लालगेट इलाके के पास मंगलवार शाम को दो मंजिली आवासीय इमारत अचानक ढह गई.
इस दो मंजिला मकान में तीसरे मंजिल पर एक अस्थाई शेड भी बना था. देवास के पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि बचावकर्मियों ने अब तक मलबे में दबे 9 लोगों को बाहर निकाल लिया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर नगर निगम और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया.
उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है और जेसीबी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है. यह मकान आरा मशीन संचालक ज़ाकिर शेख की थी. इस मकान में चार भाइयों का अलग-अलग परिवार रहता था.
मकान जर्जर अवस्था में था. हालांकि, इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि यह 2 मंजिला इमारत थी और यह तीन भाइयों की थी और वे अपने परिवारों के साथ इसमें रहते थे.