बजट सत्र से पहले विपक्ष को लेकर बोले पीएम- विश्वास है कि वे बड़ी तैयारी और बहुत बारीकी से अध्यन करके सदन में अपनी बात रखेंगे

By अनिल शर्मा | Published: January 31, 2023 11:04 AM2023-01-31T11:04:47+5:302023-01-31T11:47:03+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था की दुनिया की जानी-मानी आवाजें देश के लिए सकारात्मक संदेश ला रही हैं। ‘‘भारत पहले, नागरिक पहले’’ हमारी कार्य संस्कृति का केंद्र है।

budget session Pm Modi said Eminent voices from world economics are bringing positive messages | बजट सत्र से पहले विपक्ष को लेकर बोले पीएम- विश्वास है कि वे बड़ी तैयारी और बहुत बारीकी से अध्यन करके सदन में अपनी बात रखेंगे

बजट सत्र से पहले विपक्ष को लेकर बोले पीएम- विश्वास है कि वे बड़ी तैयारी और बहुत बारीकी से अध्यन करके सदन में अपनी बात रखेंगे

Highlightsबजट लोगों की आशाओं, आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगाः पीएम मोदीबजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट उन उम्मीदों को भी बढ़ावा देगा जिसके लिए दुनिया भारत की ओर देख रही है।पूरे देश के लिए यह गर्व की बात है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बजट सत्र में संसद की संयुक्त बैठक में अपना पहला संबोधन देंगीः पीएम

नई दिल्लीः आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था की दुनिया की जानी-मानी आवाजें देश के लिए सकारात्मक संदेश ला रही हैं। पीएम ने सदन को ठीक ढंग से चलाने के लिए यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ बहुत बारीकी से अध्यन करके सदन में अपनी बात रखेंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। इसका जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत की वर्तमान राष्ट्रपति संयुक्त सदन को पहली बार संबोधित करने जा रही हैं। उनका संबोधन भारत के संविधान, संसदीय प्रणाली का गौरव है और आज नारी सम्मान का भी अवसर है। 

 पीएम मोदी ने आगे कहा,  पूरे देश के लिए यह गर्व की बात है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बजट सत्र में संसद की संयुक्त बैठक में अपना पहला संबोधन देंगी। बकौल पीएम- ‘‘भारत पहले, नागरिक पहले’’ हमारी कार्य संस्कृति का केंद्र है। उन्होंने यह भी कहा कि बजट लोगों की आशाओं, आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगा और उन उम्मीदों को भी बढ़ावा देगा जिसके लिए दुनिया भारत की ओर देख रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, आज के वैश्विक परिस्थिती में भारत के बजट के तरफ ना सिर्फ भारत का बल्कि पूरे विश्व का ध्यान है। डामाडोल विश्व की आर्थिक परिस्थिति में भारत का बजट भारत की जनता की आशाओं आकांक्षाओं को पूरा करेगा ही लेकिन विश्व जो आशा की किरण को और प्रकाश में लाएगा आए।

पीएम ने सदन को ठीक ढंग से चलाने के लिए यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ बहुत बारीकी से अध्यन करके सदन में अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि निर्मला जी इन अपेक्षाओं को पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करेंगी। BJP के नेतृत्व में NDA का एक ही लक्ष्य रहा है इंडिया फर्स्ट सिटीजन फर्स्ट।

Web Title: budget session Pm Modi said Eminent voices from world economics are bringing positive messages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे