सपा-बसपा विधायकों ने राज्यपाल राम नाईक पर फेंके कागज के गोले, लगाए 'वापस जाओ' के नारे

By भाषा | Published: February 5, 2019 01:41 PM2019-02-05T13:41:51+5:302019-02-05T14:40:45+5:30

विपक्षी सदस्यों के लगातार शोरगुल के बीच राज्यपाल ने पूरा अभिभाषण पढ़ा और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों का सिलसिलेवार ब्यौरा पेश किया।

Budget session of Uttar Pradesh Legislature Opposition members hurl paper balls governor Ram Naik | सपा-बसपा विधायकों ने राज्यपाल राम नाईक पर फेंके कागज के गोले, लगाए 'वापस जाओ' के नारे

सपा-बसपा विधायकों ने राज्यपाल राम नाईक पर फेंके कागज के गोले, लगाए 'वापस जाओ' के नारे

उत्तर प्रदेश विधानमण्डल के बजट सत्र की आज हंगामेदार शुरुआत हुई। राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने उनकी ओर कागज के गोले उछाले और नारेबाजी की।

राज्यपाल ने पूर्वाह्न 11 बजे समवेत सदन में जैसे ही अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने 'राज्यपाल वापस जाओ' के नारे लगाये और नाईक की तरफ कागज के गोले फेंके। हालांकि वे उन तक नहीं पहुंच सके और सुरक्षाकर्मियों ने फाइल कवर के सहारे उन्हें रोक लिया।

विपक्षी सदस्यों के लगातार शोरगुल के बीच राज्यपाल ने पूरा अभिभाषण पढ़ा और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों का सिलसिलेवार ब्यौरा पेश किया।

उन्होंने सदन में हंगामे के बीच अंत में कहा 'मैंने आपके समक्ष मेरी सरकार की प्रमुख नीतियों तथा कार्यों की संक्षिप्त रूपरेखा पेश की है। इस सत्र में वित्त वर्ष 2019-20 का आय-व्ययक पेश किया जाएगा। साथ ही अन्य विधेयक भी प्रस्तुत किये जाएंगे, जिन्हें पारित करने की आपसे अपेक्षा की जाती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी सदस्य प्रदेश की जनता के हित में सरकार का सहयोग करेंगे, दलीय निष्ठा से ऊपर उठकर समाधान निकालेंगे और प्रदेश को तेजी से आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।’’

राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं यह भी आशा करता हूं कि आप सभी सदस्य इस सदन की उच्च गरिमा और पवित्रता को कायम रखेंगे।’’

English summary :
The budget session of the Uttar Pradesh Legislature started today. During the address of Governor Ram Naik, Opposition members throw paper balls against him.


Web Title: Budget session of Uttar Pradesh Legislature Opposition members hurl paper balls governor Ram Naik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे