मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से होगा शुरू

By भाषा | Published: February 22, 2021 12:08 AM2021-02-22T00:08:12+5:302021-02-22T00:08:12+5:30

Budget session of Madhya Pradesh Legislative Assembly will begin from Monday | मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से होगा शुरू

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से होगा शुरू

भोपाल, 21 फरवरी मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरु होगा। पहले दिन मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के अलावा प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

सबसे पहले रीवा जिले के देवतालाब सीट से विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश गौतम (67) मध्यप्रदेश विधानसभा के नये अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाएंगे। उसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

यह बजट सत्र 26 मार्च तक चलेगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गिरीश गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आज सुबह अपना नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा, किसी ने भी इस पद के लिए नामांकन नहीं भरा है और नामांकन भरने का समय अब समाप्त हो चुका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह विधानसभा के अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाएंगे। लेकिन इसकी पूरी प्रक्रिया कल (सोमवार को) सदन में होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Budget session of Madhya Pradesh Legislative Assembly will begin from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे