बजट में केंद्रीय सूचना आयोग और आरटीआई के लिए 5.50 करोड़ रुपये आवंटित

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:11 IST2021-02-01T20:11:18+5:302021-02-01T20:11:18+5:30

Budget allocates Rs 5.50 crore for Central Information Commission and RTI | बजट में केंद्रीय सूचना आयोग और आरटीआई के लिए 5.50 करोड़ रुपये आवंटित

बजट में केंद्रीय सूचना आयोग और आरटीआई के लिए 5.50 करोड़ रुपये आवंटित

नयी दिल्ली, एक फरवरी सरकार ने सोमवार को पेश केंद्रीय बजट में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) और सूचना का अधिकार (आरटीआई) के लिए 5.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जो 2020-21 की तुलना में करीब 44 प्रतिशत कम है।

वित्त वर्ष 2020-21 के संशोधित अनुमानों में सीआईसी और आरटीआई को 9.89 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।

इस मद में 2021-22 के बजट में 5.50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इसके अलावा, सीआईसी को 'सीआईसी एवं पीईएसबी’ मद के तहत 2021-22 के बजट में 31.25 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है। इसमें 31.24 करोड़ रुपये के पिछले बजट आवंटन की अपेक्षा मामूली वृद्धि हुयी है।

दस्तावेजों के अनुसार यह प्रावधान "सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) और केंद्रीय सूचना आयोग के स्थापना संबंधी व्यय के लिए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Budget allocates Rs 5.50 crore for Central Information Commission and RTI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे