Budget 2023: बजट में डाक घर मासिक आय योजना की सीमा बढ़ाने का ऐलान, जानिए इस बारे में

By विनीत कुमार | Published: February 1, 2023 05:48 PM2023-02-01T17:48:35+5:302023-02-01T17:50:38+5:30

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में अधिकतम जमा राशि की सीमा को बढ़ाने का सरकार ने ऐलान किया है। बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने इस बारे में घोषणा की। 

Budget 2023: Modi Govt increases maximum deposit limit for Post Office Monthly Income Scheme | Budget 2023: बजट में डाक घर मासिक आय योजना की सीमा बढ़ाने का ऐलान, जानिए इस बारे में

POMIS में अधिकतम जमा राशि सीमा को बढ़ाने का ऐलान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट भाषण में छोटी बचत योजना पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) को लेकर बड़ी घोषणा की। वित्त मंत्री ने इस योजना के तहत अधिकतम जमा राशि सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया। 

भारत सरकार द्वारा समर्थित इस छोटी बचत योजना में सिंगल खाताधारक के लिए नई अधिकतम जमा सीमा को 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही संयुक्त खाता धारकों के लिए यह सीमा 9 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी गई है।

बहरहाल, अधिकतम जमा सीमा को 4.5 लाख से 9 लाख रुपये करने के इस बदलाव के बावजूद POMIS खाता खोलने के लिए न्यूनतम 1000 रुपये ही जमा कराने होंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसी तरह संयुक्त खाते में सभी संयुक्त खाताधारकों की कुल जमा राशि में समान हिस्सेदारी रहेगी।

भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 'खाता खोले जाने के एक महीना पूरा होने के बाद ही ब्याज देय होगा और ये खाते के मैच्योर होने तक जारी रहेगा।'

खास बात ये भी है कि इस छोटी बचत योजना में समय पूर्व निकासी की भी अनुमति है लेकिन ऐसा खाता खोलने के एक साल पूरा होने से पहले नहीं किया जा सकता है।

डाक विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 'यदि खाता खोलने की तारीख से 1 साल के बाद और 3 साल से पहले खाता बंद कर दिया जाता है, तो मूलधन से 2% के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।' वहीं, खाता खोलने की तारीख से 3 वर्ष के बाद और 5 वर्ष से पहले बंद करने पर मूलधन से 1% के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।

Web Title: Budget 2023: Modi Govt increases maximum deposit limit for Post Office Monthly Income Scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे