Budget 2022: सरकार के PIL योजना का परिणाम उत्साहवर्धक, अगले 5 साल में मिलेगा 60 लाख रोजगार, होगा 30 लाख करोड़ का उत्पादन
By विशाल कुमार | Updated: February 1, 2022 11:39 IST2022-02-01T11:31:45+5:302022-02-01T11:39:14+5:30
वित्त मंत्री ने कहा कि आत्मानिर्भर भारत को प्राप्त करने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना को एक उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें अगले पांच वर्षों के दौरान 60 लाख नए रोजगार और 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त उत्पादन की क्षमता है।

Budget 2022: सरकार के PIL योजना का परिणाम उत्साहवर्धक, अगले 5 साल में मिलेगा 60 लाख रोजगार, होगा 30 लाख करोड़ का उत्पादन
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाने के लिए शुरू किए गए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) के तहत अगले पांच सालों में 60 लाख रोजगार पैदा करने और 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त उत्पादन की संभावना जताई।
वित्त मंत्री ने कहा कि आत्मानिर्भर भारत को प्राप्त करने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना को एक उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें अगले पांच वर्षों के दौरान 60 लाख नए रोजगार और 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त उत्पादन की क्षमता है।
बता दें कि, बजट के ठीक पहले इंडस्ट्री बॉडी कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री यानी सीआईआई (सीआईआईआई) ने रविवार को कहा था कि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम में सृजित रोजगार के आधार पर इंसेंटिव की अतिरिक्त दरें भी जोड़ी जानी चाहिए।
सीआईआई ने सुझाव दिया था कि अधिक संख्या में रोजगार देने वाले लेदर और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों को निवेश आकर्षित करने और नए रोजगार पैदा करने के लिए इंसेंटिव स्कीम के दायरे में लाया जाना चाहिए।