Budget 2022: निर्मला सीतारमण ने बजट में किए कौन से बड़े ऐलान, यहां देखें पूरा भाषण

By विनीत कुमार | Published: February 1, 2022 07:38 AM2022-02-01T07:38:33+5:302022-02-01T15:29:10+5:30

Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया। इससे जुड़ी सारी अपडेट आप यहां से हासिल कर सकते हैं।

Budget 2022 Live update Nirmala Sitharaman full Speech video and all details | Budget 2022: निर्मला सीतारमण ने बजट में किए कौन से बड़े ऐलान, यहां देखें पूरा भाषण

Budget 2022: निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट (फोटो-वीडियो ग्रैब)

Highlightsनिर्मला सीतारमण आज लोकसभा में साल 2022-23 का आम बजट पेश कर रही हैं।बजट में आयकर में छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाए जाने के ऐलान की संभावना।बजट में खास ध्यान कृषि , किसानों और एमएसएमई सेक्टर पर रहने की उम्मीद।

Budget 2022 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए देश का आम बजट पेश किया। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और कोरोना से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था के बीच निर्मला सीतारमण ने ये बजट पेश किया है। ऐसे में बजट में क्या बड़े ऐलान हुए, यहां सुने वित्त मंत्री का पूरा भाषण।

Budget 2022 Live Update: बजट से जुड़ी हर अपडेट 

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं आम बजट, यहां देखें

- सहकारी समितियों के लिए मौजूदा कर की दर 18.5 प्रतिशत की दर को कम करके 15 प्रतिशत किया जाएगा। एक करोड़ से कम आय वाली सहकारी समितियों पर लगने वाले सरचार्ज को 12 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत किया जाएगा।

जिन लोगों ने आयकर रिटर्न में कुछ जानकारी पहले नहीं दी थी तो वो फाइलिंग वर्ष के दो साल के अन्दर उसमें सुधार कर के नया आयकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं।

- बजट पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में औपचारिक मुहर लग गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में इसे लोकसभा में पेश करेंगी।


- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। कैबिनेट की बैठक भी आज पेश होने वाले बजट पर जारी है। बैठक में केंद्रीय कैबिनेट बजट को मंजूरी देगा। इसके बाद इसे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया जाएगा।

संसद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
संसद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण संसद पहुंचीं। वे 11 बजे लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी।

बजट की कॉपियों से लदी एक ट्रक थोड़ी देर पहले संसद पहुंची। इसकी तस्वीरें सामने आई हैं।


- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी सहित वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। 


- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। सुबह 11 बजे वे संसद में बजट पेश करेंगी।


- वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत कराड वित्ती मंत्रालय पहुंच गए हैं। भागवत कराड ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि हर ग्रुप भले ही वो सत्ता पक्ष से हो या विपक्ष से, वो बजट सुनेगा और सहयोग देगा।

- पंकज चौधरी ने कहा- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर किसी और हर सेक्टर की जरूरत के हिसाब से बजट पेश करेंगी। इसमें सभी के लिए फायदे होंगे। किसानों सहित सभी सेक्टर को इस बजट से उम्मीद रखनी चाहिए। थोड़ा धीरज रखिए, बजट से सभी लोग बेहद खुश होंगे।

- निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में साल 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी। ये उनकी ओर से पेश होने वाला चौथा आम बजट होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वित्त वर्ष का आम बजट निवेश और रोजगार सृजन के लिए खर्च बढ़ाने पर केंद्रित होगा।

Budget 2022: बजट में क्या कुछ रह सकता है खास इस बार?

आम बजट में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर होगा और इसके लिए बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाया जा सकता है। कल ही पेश हुए आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि सरकार के पास वित्त वर्ष 2022-23 में 8-8.5 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए राजकोषीय गुंजाइश है। 

उम्मीद है कि सीतारमण वृद्धि को समर्थन देने के साथ-साथ वित्तीय रूप से सावधान रहते हुए वृद्धि के एजेंडा को बढ़ावा देंगी और इसके लिए अधिक पूंजीगत व्यय की राह अपनाएंगी। इससे निवेश चक्र और रोजगार में तेजी आएगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री वित्तीय संरक्षणवादी रुख अपनाएंगी। 

आधारभूत ढांचा क्षेत्र में सड़क, रेलवे और जल के लिए अधिक आवंटन हो सकता है। छोटे व्यवसायों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उपाय भी बजट का हिस्सा हो सकते हैं। इस तरह की उम्मीदें की जा रही हैं कि आयकर में छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाई जा सकती है।

इसके अलावा मनरेगा (MGNREGA) के बजट में इजाफे की संभावना है। बजट में खास ध्यान कृषि , किसानों और एमएसएमई सेक्टर पर रहने की संभावना है।

Web Title: Budget 2022 Live update Nirmala Sitharaman full Speech video and all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे