Budget 2020: ढाई घंटे से ज्यादा भाषण देने के बाद निर्मला सीतारमण के गले में दिक्कत, नहीं दे पाईं पूरा स्पीच
By धीरज पाल | Updated: February 1, 2020 14:11 IST2020-02-01T14:09:35+5:302020-02-01T14:11:38+5:30
संसद में बजट भाषण के दौरान जब उनके गले में दिक्कत शुरू हुई तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य मंत्रियों ने निर्मला सीतारमण से बाकी का भाषण पटल पर रखने को कहा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया। इस बजट के साथ निर्मला सीतारमण ने इतिहास रचते हुए अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया। इसके बावजूद निर्मला सीतारमण ने पूरा स्पीच नहीं दे पाईं। ढाई घंटा लंबा भाषण देने के बाद वित्त मंत्री के गले में कुछ दिक्कत आ गई जिससे उन्हें बाकी का भाषण सदन के पटल पर रखना पड़ा।
बता दें कि स्पीच के दौरान जब उनके गले में दिक्कत शुरू हुई तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य मंत्रियों ने निर्मला सीतारमण से बाकी का भाषण पटल पर रखने को कहा। हालांकि निर्मला सीतारमण ने अब तक का सबसे लंबा भाषण देने का कीर्तिमान हासिल कर लिया।
उन्होंने दो घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा। इससे पूर्व बजट पेश करने में सबसे अधिक समय लेने का रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम हैं। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जसवंत सिंह ने बजट पेश करने में दो घंटे 13 मिनट का समय लिया था।
शब्दों के हिसाब मनमोहन सिंह के नाम सबसे लंबा बजट भाषण
पूर्व प्रधानमंत्री और नरसिंहा राव सरकार में वित्त मंत्री रह चुके मनमोहन सिंह के नाम शब्दों के हिसाब से सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ने का रिकॉर्ड है। उनके भाषण में 18,177 शब्द थे। इसी साल (1991 में) भारत ने उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण का रास्ता चुना था।
अरुण जेटली ने बनाए थे ये रिकॉर्ड
पूर्व वित्त मंत्री और दिवंगत नेता अरुण जेटली के नाम दूसरा, तीसरा और चौथा सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है। जेटली ने साल 2014, 2017 और 2016 में यह रिकॉर्ड बनाया था।