Budget 2020 सरकार ने की वैकल्पिक इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा, 5 लाख तक की आय टैक्‍स-फ्री, 5-7.5 लाख तक के इनकम पर लगेगा 10% टैक्स

By स्वाति सिंह | Updated: February 1, 2020 14:40 IST2020-02-01T13:32:49+5:302020-02-01T14:40:01+5:30

कॉरपोरेट कंपनियों के लिए टैक्स 15 फीसदी कर दिया गया है। इस कारण हमें बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हुआ है। हमें भरोसा है कि इससे नई नौकरियां मिलेगी। टैक्स का कलेकश्न कई गुना ज्यादा फायदा के साथ लोगों तक ही पहुंचता है।

Budget 2020 New income tax slab update, what is new income tax deduction nirmala Sitharaman Announced new income tax slab full details in hindi | Budget 2020 सरकार ने की वैकल्पिक इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा, 5 लाख तक की आय टैक्‍स-फ्री, 5-7.5 लाख तक के इनकम पर लगेगा 10% टैक्स

दस लाख से 12.5 लाख की आय पर अब 20 प्रतिशत, 12.5 से 15 लाख रुपये पर 25 प्रतिशत और 15 लाख रुपये अधिक की आय पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगेगा'।

Highlightsबजट 2020 में नए टैक्स स्लैब का ऐलान हुआ 5 लाख रू तक की सालाना आय पर अब कोई कर नहीं लगेगा।

पिछले कई दिनों से आर्थिक सुस्ती और महंगाई की मार झेल रहे मिडिल क्लास, टैक्सपेयर्स समेत हर तबके को बजट से काफी उम्मीदें हैं। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने नए टैक्स स्लैब का ऐलान करते हुए कहा 'नयी सरलीकृत आयकर व्यवस्था में पांच लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं। दस लाख से 12.5 लाख की आय पर अब 20 प्रतिशत, 12.5 से 15 लाख रुपये पर 25 प्रतिशत और 15 लाख रुपये अधिक की आय पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगेगा'।

कैसे मिलेगी नई छूट?

नई टैक्स व्यवस्था वैकल्पिक होगी। अगर किसी करदाता को नए टैक्स स्लैब का लाभ लेना है तो उन्हें पहले उन छूट को छोड़ना पड़ेगा जो अभी तक मिलती आ रही है। पहले बीमा, निवेश, घर का किराया और बच्चों की स्कूल फीस जैसे 70 मामलों में छूट मिलती हैं। करदाता या तो छूट लेंगे या नए टैक्स स्लैब का लाभ। 
 

ये हैं नई टैक्स स्लैब-

इसके साथ ही कॉरपोरेट कंपनियों के लिए टैक्स 15 फीसदी कर दिया गया है। इस कारण हमें बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हुआ है। हमें भरोसा है कि इससे नई नौकरियां मिलेगी। टैक्स का कलेकश्न कई गुना ज्यादा फायदा के साथ लोगों तक ही पहुंचता है।


 

English summary :
Announcing the new tax slab, she said, "No tax on income up to five lakh rupees in the new simplified income tax system." Income from 10 lakh to 12.5 lakh will now be taxed at the rate of 20%, 25% for Rs 12.5 to 15 lakh and 30% for income above Rs 15 lakh '.


Web Title: Budget 2020 New income tax slab update, what is new income tax deduction nirmala Sitharaman Announced new income tax slab full details in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे