लाइव न्यूज़ :

Budget 2020: सरकारी बैंक के कर्मचारी आज भी हड़ताल पर, जानें उनकी क्या है मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2020 12:05 IST

यूनियन का दावा है कि सार्वजनिक बैंकों और निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में भाग ले रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबैंक कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का मामला नवंबर 2017 से लंबित है।यूनियन का दावा है कि सार्वजनिक बैंकों और निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में भाग ले रहे हैं।

बजट सत्र शुरू होते हैं सरकारी बैंक के कर्मचारी दो दिनों के हड़ताल पर चले गए हैं।  ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन ने 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया था जो आज भी जारी रहेगा। देश के विभिन्न हिस्सों में कल सरकारी बैंक बंद रहे हैं। कर्मचारी वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन ने दावा किया कि हड़ताल के पहले दिन करीब 23,000 करोड़ रुपये मूल्य के 31 लाख चेक का भुगतान नहीं हो पाया। 

देश के विभिन्न भागों में बैंक शाखाएं बंद होने से नकद जमा, निकासी, चेक समाशोधन, कर्ज वितरण जैसी सेवाओं पर असर पड़ा है। कई बैंक के एटीएम खाली पाये गये। इससे लोगों को माह के अंतिम दिन परेशानी का सामना करना पड़ा। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने कहा, ‘‘हड़ताल के कारण मुंबई, चेन्नई और दिल्ली में करीब 23,000 करोड़ रुपये मूल्य के 31 लाख चेक का समाशोधन नहीं हो पाया।’’ 

उल्लेखनीय है कि बैंक रविवार समेत लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। सरकारी बैंकों की हड़ताल ऐसे समय हो रही है जब शुक्रवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है और शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश किया जाना है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने इस हड़ताल का आह्वान किया है। यह ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एआईबीईए) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स समेत नौ कर्मचारी संगठनों का निकाय है। 

यूनियन का दावा है कि सार्वजनिक बैंकों और निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में भाग ले रहे हैं। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे निजी क्षेत्र के बैंकों में कामकाज आम दिनों की तरह रहा। यूएफबीयू का भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ बातचीत बेनतीजा रहने के बाद हड़ताल का आह्वान किया। 

श्रमिक संगठनों के अनुसार बातचीत के दौरान आईबीए ने पेशकश सुधारते हुए वेतन में 12.5 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया लेकिन यह हमें स्वीकार नहीं है। हालांकि आईबीए ने एक बयान में कहा कि हमने प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन समेत संशोधित पेशकश में 19 प्रतिशत तक वृद्धि की पेशकश की लेकिन इसके बावजूद यूनियन ने हड़ताल पर जाने का निर्णय किया। बैंक कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का मामला नवंबर 2017 से लंबित है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

टॅग्स :बजट २०२०-२१बैंक ऑफ बड़ौदा(बीओबी)भारतीय स्टेट बैंकहड़ताल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदेशव्यापी आम हड़तालः 25 करोड़ कर्मचारी 9 जुलाई को करेंगे स्ट्राइक?, बैंकिंग, बीमा, कोयला खनन, राजमार्ग पर दिखेगा असर, जानें क्या हैं मांग

कारोबारआरबीआईः आपका घर, कार और शिक्षा लोन किस बैंक से चल रहा?, ईएमआई में राहत, देखिए किस-किस बैंक ने ब्याज दरें घटाईं

कारोबारआईसीआईसीआई पर 97.80 लाख, आईडीबीआई पर 31.8 लाख, बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर 31.80 लाख और बैंक ऑफ बड़ौदा पर 61.40 लाख रुपये का जुर्माना

कारोबारPM Vidya Laxmi Yojana: क्या है पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना?, बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया शुरू, कैसे उठाएं फायदा

कारोबारInternational Women's Day 2025: क्या है 'बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता'?, आधी आबादी को खास तोहफा, जानें फायदा

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास