Budget 2019: बजट पर शशि थरूर का हमला, कहा- 'मोदी सरकार हवा में बनाती है मकान'

By धीरज पाल | Published: February 1, 2019 03:09 PM2019-02-01T15:09:58+5:302019-02-01T15:09:58+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अंतरिम वित्त मंत्री आपका धन्यवाद कि आपने कांग्रेस की इस घोषणा की नकल की है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह ‘वोट ऑन अकाउंट’ (लेखानुदान) नहीं बल्कि ‘अकाउंट फॉर वोट’ था।’’

Budget 2019 reaction: shashi tharoor comment on budget 2019 congress, bjp | Budget 2019: बजट पर शशि थरूर का हमला, कहा- 'मोदी सरकार हवा में बनाती है मकान'

Budget 2019: बजट पर शशि थरूर का हमला, कहा- 'मोदी सरकार हवा में बनाती है मकान'

सरकार की ओर शुक्रवार को पेश अंतरिम बजट को कांग्रेस ने ‘अकाउंट फॉर वोट (मत पाने के लिए अनुदान)’ करार देते हुए कहा कि घोषणाएं सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखकर की गई हैं। पार्टी ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए घोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर कहा कि आखिर 500 रुपये प्रति माह से क्या होने वाला है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अंतरिम वित्त मंत्री आपका धन्यवाद कि आपने कांग्रेस की इस घोषणा की नकल की है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह ‘वोट ऑन अकाउंट’ (लेखानुदान) नहीं बल्कि ‘अकाउंट फॉर वोट’ था।’’

पार्टी नेता शशि थरूर ने कहा, ‘‘आखिर मंत्री जी (पीयूष गोयल) किस दुनिया में रहते हैं। भला 500 रुपये प्रति माह से क्या होने वाला है?’’



लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि यह बजट पूरी तरह से चुनाव को ध्यान में रखकर लाया गया है।

Web Title: Budget 2019 reaction: shashi tharoor comment on budget 2019 congress, bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे