बजट भाषण के दौरान पीएम मोदी दिख रहे हैं पूरे जोश में, कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा के दौरान दिखा गजब का उत्साह

By विकास कुमार | Published: February 1, 2019 11:41 AM2019-02-01T11:41:36+5:302019-02-01T11:57:51+5:30

Interim Budget: नरेन्द्र मोदी का उत्साह देखने लायक है. सरकार की हर उपलब्धि पर मोदी सरकार वाह-वाह कर रहे हैं.

BUDGET 2019 : PM Modi is clapping with full ecstacy, Piyush Goyal is presenting Interim Budget | बजट भाषण के दौरान पीएम मोदी दिख रहे हैं पूरे जोश में, कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा के दौरान दिखा गजब का उत्साह

बजट भाषण के दौरान पीएम मोदी दिख रहे हैं पूरे जोश में, कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा के दौरान दिखा गजब का उत्साह

पीयूष गोयल संसद में बजट भाषण पेश कर रहे हैं. अपने भाषण के शुरूआती दौर में ही उन्होंने सरकार द्वारा किए गए योजनाओं का ब्योरा पेश कर रहे हैं. और इस दौरान पीएम मोदी का जोश देखने लायक है. हर एक सरकारी घोषणा के बाद पूरे जोर से मेज थपथपा रहे हैं. पीयूष गोयल इस दौरान लगातार सरकार की तरफ से किए गए काम का आंकड़ा पेश कर रहे हैं. उन्होंने जहां एनपीए में आई कमी को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. इस दौरान पीयूष गोयल ने किसानों के लिए सरकार की एक और योजना लांच  की है जिसका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना. इस दौरान संसद में जय किसान के नारे लग रहे हैं. 



 

नरेन्द्र मोदी का उत्साह देखने लायक है. सरकार की हर उपलब्धि पर मोदी सरकार वाह-वाह कर रहे हैं. 

स्लॉग ओवर में नरेन्द्र मोदी का छक्का 

संसद में सवर्ण आरक्षण पर चर्चा के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि सरकार स्लॉग ओवर के दौरान कई छक्के मारेगी. उनकी इस बयान का मतलब था कि सरकार कई ब्रेकिंग घोषणाएं करने वाली हैं. किसान और नौजवान, मौजूदा वक्त के भारतीय राजनीति के सबसे हॉट टॉपिक बन चुके हैं. चुनावी साल होने के कारण और भी ज्यादा प्रासंगिक हो जाते हैं. 

कुछ महत्त्वपूर्ण घोषणाएं 

_छोटे किसानों के हितों के लिए PM किसान योजना को मंज़ूरी दी गई है

-राष्ट्रीय गोकुल योजना के लिए मौजूदा वर्ष में 750 करोड़ रुपये आवंटित 

-12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ देने वाली PM किसान योजना दिसंबर, 2018 लागू होगी, सरकारी खजाने पर 75,000 करोड़ का बोझ आएगा 

 -दो हेक्टेयर तक ज़मीन वाले किसानों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष की सहायता दी जाएगी

गिनाई उपलब्धियां 

आवास योजना में 1 करोड़ 53 लाख घर हमने पांच वर्ष में बनाए जो पहले की अपेक्षा 5 गुना है: पीयूष गोयल

-पीएम आवास योजना के तहत बने 1.53 करोड़ घर

-सौभाग्य योजना के तहत हर घर को मिला मुफ्त कनेक्शन 

Web Title: BUDGET 2019 : PM Modi is clapping with full ecstacy, Piyush Goyal is presenting Interim Budget