Budget 2019: रेलवे को गति देने के लिए निर्मला सीतारमण देंगी हाई स्पीड ट्रेनों की सौगात?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2019 10:10 IST2019-07-05T09:57:58+5:302019-07-05T10:10:18+5:30
सरकार रेलवे से माल-ढुलाई को बढ़ाने के लिए भी नए रूट की घोषणा कर सकती है. बीते दिन ही पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त मंत्री ने बताया कि 2017-18 में ट्रेन के सीधी टक्कर की एक भी घटना नहीं हुई है और माल-ढुलाई से होने वाले राजस्व में भी 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Budget 2019: रेलवे को गति देने के लिए निर्मला सीतारमण देंगी हाई स्पीड ट्रेनों की सौगात?
वैश्विक स्तर पर नरमी और मानसून की चिंता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज 11 बजे पेश करेंगी. बजट में राजकोषीय घाटे को काबू में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार सृजन को गति देने पर सरकार का जोर रह सकता है.
राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के लिये कर दायरा बढ़ाने और अनुपालन बेहतर करने के इरादे से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों पर 40 प्रतिशत की एक नई दर से कर लगाया जा सकता है.
रेलवे को गति देने के लिए निर्मला सीतारमण हाई स्पीड ट्रेनों के परिचालन पर जोर दे सकती हैं. 2022 तक रेल लाइन के शत- प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य है, लिहाजा बजट में कई नई रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का एलान संभव है.
नई लाईन बिछाना, गेज कन्वर्जन, पटरियों की डबलिंग भी सरकार की योजना है. इसका ऐलान भी वित्त मंत्री बजट में कर सकती हैं. रेलवे में आधुनिक सुविधाओं और डिजिटलीकरण पर जोर दिया जा सकता है.
सरकार रेलवे से माल-ढुलाई को बढ़ाने के लिए भी नए रूट की घोषणा कर सकती है. बीते दिन ही पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त मंत्री ने बताया कि 2017-18 में ट्रेन के सीधी टक्कर की एक भी घटना नहीं हुई है और माल-ढुलाई से होने वाले राजस्व में भी 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.