निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि देश को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने में 55 साल लग गए. 2014 में देश की अर्थव्यवस्था कुल 1.85 ट्रिलियन डॉलर थी लेकिन बीते 5 साल में यह 2.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई.
उन्होंने कहा कि हमें 5 साल में ही देश की अर्थव्यवस्था में 1 ट्रिलियन डॉलर को जोड़ दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अब पूरी दुनिया में छठे स्थान पर पहुंच गई है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था को हम 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़ें से ऊपर ले जायेंगे.