मोदी सरकार के बजट-2019 में गांव और किसानों के लिए क्या-क्या है खास, जानें 10 बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 01:12 PM2019-07-05T13:12:24+5:302019-07-05T13:12:24+5:30

Union Budget 2019: आम बजट में किसानों और ग्रामीण भारत के बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महात्मा गांधी की कही बात से शुरुआत की। उन्होंने कहा कि असल भारत गांव में बसता है और गांव और किसान उनकी सरकार की हर योजना का केंद्र बिंदु होगा। 

budget 2019 agriculture and village budget highlights nirmala sitharaman present | मोदी सरकार के बजट-2019 में गांव और किसानों के लिए क्या-क्या है खास, जानें 10 बातें

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसीतारमण ने कहा 2024 तक गांव के हर घर तक जल (पानी) पहुंचाया जाएगा।हर गांव में रसोई गैस, बिजली और शौचालयों जैसी सुविधा पहुंचाना हमारी सरकार का मकसद है:सीतारमण

Union Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2019 पेश किया। निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों और भारत के गावों पर भी ध्यान दिया है। बजट में  किसानों पर भी फोकस किया गया है। किसानों और गांव वालों के लिए बात करते हुये सीतारमण ने महात्मा गांधी की कही बात से शुरुआत की। उन्होंने कहा कि असल भारत गांव में बसता है और गांव और किसान उनकी सरकार की हर योजना का केंद्र बिंदु होगा। 

सीतारमण ने बजट-2019 में बताया कि किसानों और ग्रामीण भारत के लिए सरकार ने अब-तक क्या किया है और आगे क्या योजनाएं हैं? आइए जानें किसानों और गांव के लिए मोदी सरकार के 2019 के आम बजट में क्या खास है... 

1. निर्मला सीतारमण ने कहा, अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने पर काम किया जाएगा। 
2.  निर्मला सीतारमण ने कहा, किसानों के उत्पाद से जुड़े कामों में प्राइवेट आंत्रप्रेन्योरपिश को बढ़ावा दिया जाएगा। 
3. निर्मला सीतारमण ने कहा, देश के किसानों के जीवन आसान बनाने के लिए काम किया जाएगा। 
4. निर्मला सीतारमण ने कहा, सरकार कृषि अवसरंचना में निवेश करेगी। 
5. निर्मला सीतारमण ने वादा किया है कि आजादी की 75वीं सालगिरह तक किसान की आय दोगुनी करने की हमारी सरकार की कोशिश रहेगी। 
7. निर्मला सीतारमण ने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2019-20 से 2021-22 तक पात्रता रखने वाले लाभार्थियों को 1.95 करोड़ मकान मुहैया कराये जाएंगे। 
8. निर्मला सीतारमण ने कहा, 2 अक्टूबर 2014 के बाद से अब तक देश में 9.6 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। देश के 5.6 लाख गांव आज खुले से शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं। 
9. स्वच्छ भारत अभियान के विस्तार के लिए हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है: निर्मला सीतारमण ने कहा
10. सीतारमण ने बताया कि पहले आवासों को बनाने में जहां 314 दिन लग रहे थे, अब 114 दिन लगते हैं। 
11.हर गांव में रसोई गैस, बिजली और शौचालयों जैसी सुविधा पहुंचाना हमारी सरकार का मकसद है। जिसमें हम उज्जवला योदना, उजाला योजान का दायरा बढ़ायेंगे। 
12. सीतारमण ने कहा 2024 तक गांव के हर घर तक जल (पानी) पहुंचाया जाएगा। ये काम काम जल जीवन मिशन के तहत किया जाएगा।

Web Title: budget 2019 agriculture and village budget highlights nirmala sitharaman present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे