Budget 2018: अमित शाह बोले- यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग की उम्मीदों के मुताबिक है

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 1, 2018 18:40 IST2018-02-01T18:34:54+5:302018-02-01T18:40:38+5:30

संसद में साल 2018-19 के लिए आम बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधरा आ रहा है।

Budget 2018: Amit Shah says, this budget according to the expectations of the poor, the farmers and the middle class | Budget 2018: अमित शाह बोले- यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग की उम्मीदों के मुताबिक है

Budget 2018: अमित शाह बोले- यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग की उम्मीदों के मुताबिक है

गुरूवार को लोकसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली सदन में बजट पेश किया। उन्होंने देश के बजट में कृषि, मेडिकल, शिक्षा सहित कई अन्य क्षेत्रों की योजनाओं को राहत देने की घोषणा। इसके अलावा क्रिप्टो करेंसी के भारत में चलन को लेकर साफ तौर पर कहा कि देश में बिटकॉइन जैसी कोई करेंसी नहीं चलेगी। जेटली द्वारा पेश किए गए बजट के बाद राजनेताओं की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बजट का स्वागत करते हुए इसे सुनहरा बजट बताया है।

अमित शाह ने कहा कि, यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग की उम्मीदों के मुताबिक है। यह बजट वास्तव में समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने में कारगर साबित होगा। स्वच्छ भारत मिशन पर मोदी सरकार ने काफी काम किया है। बजट में प्रस्तावित 2 करोड़ शौचालय बनाने से इस मिशन को कामयाबी मिलेगी।





इसके बाद उन्होंने कहा, इसके अलावा उन्होंने कहा कि, एमएसएमई सैक्टर के लिए बजट में काफी कुछ दिया गया है। जेटली के इस बजट से छोटे और मझोले उद्योगों को काफी फायदा होगा। 

संसद में वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधरा आ रहा है। यह दुनिया में 7वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई घोषणा की है। 

Web Title: Budget 2018: Amit Shah says, this budget according to the expectations of the poor, the farmers and the middle class

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे