Budget 2018: अमित शाह बोले- यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग की उम्मीदों के मुताबिक है
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 1, 2018 18:40 IST2018-02-01T18:34:54+5:302018-02-01T18:40:38+5:30
संसद में साल 2018-19 के लिए आम बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधरा आ रहा है।

Budget 2018: अमित शाह बोले- यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग की उम्मीदों के मुताबिक है
गुरूवार को लोकसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली सदन में बजट पेश किया। उन्होंने देश के बजट में कृषि, मेडिकल, शिक्षा सहित कई अन्य क्षेत्रों की योजनाओं को राहत देने की घोषणा। इसके अलावा क्रिप्टो करेंसी के भारत में चलन को लेकर साफ तौर पर कहा कि देश में बिटकॉइन जैसी कोई करेंसी नहीं चलेगी। जेटली द्वारा पेश किए गए बजट के बाद राजनेताओं की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बजट का स्वागत करते हुए इसे सुनहरा बजट बताया है।
अमित शाह ने कहा कि, यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग की उम्मीदों के मुताबिक है। यह बजट वास्तव में समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने में कारगर साबित होगा। स्वच्छ भारत मिशन पर मोदी सरकार ने काफी काम किया है। बजट में प्रस्तावित 2 करोड़ शौचालय बनाने से इस मिशन को कामयाबी मिलेगी।
This budget gives new wings to the aspirations of the poor, farmers and the middle class. The #NewIndiaBudget will truly empower all sections of the society to attain prosperity.
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2018
Swacch Bharat mission has been one of the biggest success stories of our country. Six crore toilets built under the mission so far have empowered poor women to lead a life of dignity. The proposed 2 crore toilets for 2018-2019 will add another chapter to this success story.
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2018
इसके बाद उन्होंने कहा, इसके अलावा उन्होंने कहा कि, एमएसएमई सैक्टर के लिए बजट में काफी कुछ दिया गया है। जेटली के इस बजट से छोटे और मझोले उद्योगों को काफी फायदा होगा।
This budget gives new wings to the aspirations of the poor, farmers and the middle class. The #NewIndiaBudget will truly empower all sections of the society to attain prosperity.
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2018
संसद में वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधरा आ रहा है। यह दुनिया में 7वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई घोषणा की है।