मायावती का पलटवार, योगी सरकार के 17 ओबीसी जातियों के एससी वर्ग में शामिल करने को बताया धोखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2019 11:38 AM2019-07-01T11:38:51+5:302019-07-01T11:40:04+5:30

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले हफ्ते 17 अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने के आदेश जारी किये थे। इसमें निषाद, बिंद, मल्लाह, केवट, कश्यप, भर, धीवर, बाथम, मछुआरा, प्रजापति, राजभर, कहार, कुम्हार, धीमर, मांझी, तुरहा और गौड़ शामिल हैं।

BSP Chief Mayawati on UP Govt adds 17 OBC castes in SC category says It's a fraud with people | मायावती का पलटवार, योगी सरकार के 17 ओबीसी जातियों के एससी वर्ग में शामिल करने को बताया धोखा

मायावती का योगी आदित्यनाथ सरकार पर पलटवार (फोटो- एएनआई)

Highlightsयोगी सरकार के फैसले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने साधा निशानामायावती ने 17 ओबीसी जातियों के एससी में शामिल करने को बताया धोखा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने 17 ओबीसी जातियों के एससी वर्ग में शामिल करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले को लोगों के साथ धोखा बताया है। मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार का ऐसा फैसला उन 17 जातियों के लोगों के साथ धोखा है क्योंकि अब उन्हें कहीं से भी कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। 

मायावती ने कहा, 'यह 17 ओबीसी जातियों के लोगों के साथ धोखा है क्योंकि उन्हें किसी भी वर्ग का फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि यूपी सरकार उन्हें ओबीसी में नहीं गिनेगी और न ही उन्हें एससी वर्ग में जाने का फायदा मिलेगा। ऐसा इसलिए कि कोई भी सरकार केवल अपने आदेश से उन्हें किसी वर्ग से बाहर या उसमे शामिल नहीं कर सकती है।' 


मायावती ने साथ ही कहा, 'हमारी पार्टी ने तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार को 2007 में इन 17 जातियों को एससी वर्ग में शामिल करने के लिए चिट्ठी लिखी थी। हमने एससी वर्ग के लिए आरक्षण कोटा बढ़ाने की भी मांग रखी थी। हालांकि, न ही मौजूदा सरकार और न ही तब की सरकार ने इस पर कोई ध्यान दिया।'

बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले हफ्ते 17 अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने के आदेश जारी किये थे। प्रदेश सरकार ने जिन 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया है उसमें निषाद, बिंद, मल्लाह, केवट, कश्यप, भर, धीवर, बाथम, मछुआरा, प्रजापति, राजभर, कहार, कुम्हार, धीमर, मांझी, तुरहा और गौड़ शामिल हैं।

Web Title: BSP Chief Mayawati on UP Govt adds 17 OBC castes in SC category says It's a fraud with people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे