लाइव न्यूज़ :

जम्मू फ्रंटियर पर पाकस्तान से घुसपैठ का प्रयास, एक ढेर, दो दिन पहले बैट हमलावर ने की थी कोशिश

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 3, 2022 10:47 IST

धुंध और कोहरे का लाभ उठाकर पाकिस्तान की ओर से सोमवार तड़के घुसपैठ की कोशिश की गई थी। बीएसएफ की कार्रवाई में एक घुसपैठिया मारा गया जबकि कुछ वापस भागने में कामयाब रहे।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू फ्रंटियर से घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने एक घुसपैठिया को मार गिराया।जम्मू फ्रंटियर के अरनिया सेक्टर की भूलेचक पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने की कार्रवाई।

जम्मू: पाकिस्तानी सेना जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कराने के लिए कितनी उतावली है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शनिवार को अपने एक कमांडों को खोने के बावजूद उसने अब जम्मू फ्रंटियर से घुसपैठ का प्रयास किया। ऐसे में एक घुसपैठिया मारा गया और बाकी धुंध का लाभ उठा भाग निकले।

सूत्रों ने बताया कि जम्मू फ्रंटियर के अरनिया सेक्टर की भूलेचक पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठियों में से एक को मार गिराया है। 

घुसपैठिये को मार गिराने से पहले जवानों ने उसे कई बार चेतावनी भी दी परंतु जब वह पीछे नहीं हटा तो जवानों ने गोली चलाकर उसे वहीं ढेर कर दिया। घुसपैठिये का शव अभी सीमा के नजदीक ही पड़ा हुआ है। अधिकारी दावा करते हैं कि घुसपैठियों की संख्या 3 से 4 के करीब थी जिनमें से बाकी वापस पाकिस्तान भागने में कामयाब रहे।

गोलीबारी सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत

मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की आवाज सुनकर सीमांत लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। पहले तो लगा कि सीमा पर भारत-पाकिस्तान जवानों में गोलीबारी का सिलसिला शुरू हो गया परंतु यह गोलीबारी कुछ ही समय के लिए थी। 

बाद में जानकारी मिली कि सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने अरनिया की पोस्ट भूले चक सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है। धुंध की आड़ में पाकिस्तानी घुसपैठिये भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।

बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धुंध में सीमा पार से अज्ञात व्यक्तियों को भारतीय सीमा की ओर बढ़ते हुए देखा गया। जैसे ही वे भारतीय सीमा के नजदीक पहुंचने लगे, उसे चेतावनी दी गई। चेतावनी के बाद भी वह निरंतर भारतीय सीमा की ओर बढ़ते रहे। 

एक बार फिर उन्हें वापस लौटने को कहा गया परंतु जैसे ही उनमें से एक ने भारतीय सीमा की हद में पांव रखा, बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की और उसे वहीं ढेर कर दिया।

पहले भी होती रही है घुसपैठ की कोशिश

पिछले महीने भी बीएसएफ के जवानों ने आरएसपुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अल्लाह माई दे कोठे पोस्ट पर एक महिला पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था। मारे जाने वाली महिला आतंकवादियों की गाइड बताई जाती है।

इसके अलावा इस रविवार को एलओसी से सटे केरन सेक्टर में भी जवानों ने पाकिस्तानी सेना की मदद से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे एक घुसपैठिये को मार गिराया जो पाकिस्तानी सेना का कमांडो था।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरपाकिस्तानसीमा सुरक्षा बल
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें