BSF ने 24 घंटे के भीतर लिया शहीद जवान का बदला, दो चौकियां नेस्तनाबूद, कई पाक रेंजर्स ढेर
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 4, 2018 16:09 IST2018-01-04T15:29:49+5:302018-01-04T16:09:37+5:30
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसएफ ने पाकिस्तान की दो चौकियों को देर रात पूरी तरह से तबाह कर दिया है।

BSF
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने शहीद हुए जवान का बदली 24 घंटे भीतर ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसएफ ने पाकिस्तान की दो चौकियों को देर रात पूरी तरह से तबाह कर दिया है, जिसमें 8 से 10 पाकिस्तानी रेंजर्स के मारे जाने की भी सूचना है। वहीं, कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से देश में घुर रहे एक घुसपैठिए को भी मार गिराया।
बता दें, बुधवार (3 जनवरी) को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में घटिया हरते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसमें जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। यह घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की थी। शहीद हुए जवान का नाम आरपी हाजरा है और वह बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।
शहीद हाजरा के घर में उनकी पत्नी और एक बेटा (18) व एक बेटी (21) है। सबसे बड़ी बात ये है कि शहीद हाजरा का बुधवार (3 जनवरी) को जन्मदिन था और वह इसी दिन देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।
वहीं, साल 2017 में पाक की ओर से करीब 800 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। साथ ही बीते साल 30 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। यहां भी पाक ने युद्धविराम का उल्लंघन किया था।
इसके अलावा पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित लेथापोरा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ट्रेनिंग कैंप पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें जवान जवान शहीद हो गए थे। वहीं, मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।