बीएसएफ महानिरीक्षक ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास महिला जवानों के लिए बैरकों का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 22:42 IST2021-11-12T22:42:45+5:302021-11-12T22:42:45+5:30

BSF IG inaugurates barracks for women jawans along International Border in Jammu | बीएसएफ महानिरीक्षक ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास महिला जवानों के लिए बैरकों का उद्घाटन किया

बीएसएफ महानिरीक्षक ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास महिला जवानों के लिए बैरकों का उद्घाटन किया

जम्मू, 12 नवंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) डी के बूरा ने शुक्रवार को यहां आर एस पुरा क्षेत्र में बल की महिला जवानों के लिए अलग बैरकों का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर महिला कर्मियों को तैनात किया है जो पुरुष जवानों के साथ पाकिस्तान से लगी सीमा पर पहरा देती हैं।

अधिकारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बेहतर और सुगम रहन-सहन की सुविधाएं प्रदान करने के बल के प्रयासों के तहत बूरा ने जम्मू क्षेत्र के उप महानिरीक्षक सुरजीत सिंह के साथ जम्मू में कावा चाक और सुचेतगढ़ क्षेत्रों में अग्रिम इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा संबंधी बुनियादी ढांचों का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि इनमें महिला जवानों के लिए बैरक और अन्य आवासीय सुविधाएं शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF IG inaugurates barracks for women jawans along International Border in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे