जम्मू, 26 जनवरी सीमा सुरक्षा बल ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर 131 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया।
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि 131 फुट ऊंचे स्तंभ पर 30 फुट चौड़ा 20 फुट ऊंचा तिरंगा लहरा रहा है जो जम्मू क्षेत्र में सबसे ऊंचा है। इसे सीमा के पार पाकिस्तान से भी देखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक एन. एस. जामवाल ने आर. एस. पुरा बेल्ट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑक्टरोई सीमा की अग्रिम चौकी पर उत्साह के साथ तिरंगा फहराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।