पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, बर्थडे के दिन देश के लिए शहीद हुए आरपी हाजरा

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 3, 2018 20:35 IST2018-01-03T20:28:39+5:302018-01-03T20:35:36+5:30

शहीद आरपी हाजरा के घर में उनकी पत्नी और एक बेटा (18) व एक बेटी (21) है।

BSF Head Constable RP Hazra lost his life in ceasefire violation by Pakistan | पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, बर्थडे के दिन देश के लिए शहीद हुए आरपी हाजरा

RP Hazra

पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और उसने एक बार फिर बुधवार को सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस बार उसने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में नापाक हरकत की, जिसमें भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। यह घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। शहीद हुए जवान का नाम आरपी हाजरा है और वह बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।

शहीद हाजरा के घर में उनकी पत्नी और एक बेटा (18) व एक बेटी (21) है। सबसे बड़ी बात ये है कि शहीद हाजरा का बुधवार (3 जनवरी) को जन्मदिन था और वह इसी दिन देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। 



इधर, पाकिस्तान की इस कायराना का हरकत का जवाब देने के लिए बीएसएफ की ओर से भी फायरिंग की गई है। हालांकि अभी तक और अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं, साल 2017 में पाक की ओर से करीब 800 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।

इससे पहले बीते साल 30 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। यहां भी पाक ने युद्धविराम का उल्लंघन किया था। 

इसके अलावा पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित लेथापोरा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ट्रे‍निंग कैंप पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें जवान जवान शहीद हो गए थे। वहीं, मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। 

Web Title: BSF Head Constable RP Hazra lost his life in ceasefire violation by Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे