बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने बकरीद पर एक-दूसरे को मिठाइयां भेंट की, कश्मीर में सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध के बीच ईद-उल-अजहा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 21, 2021 05:16 PM2021-07-21T17:16:46+5:302021-07-21T17:17:45+5:30

आरएस पुरा, करनाह, चक्कां दा बाग आदि एलओसी पर भारतीय व पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों व जवानों के बीच ईद की मिठाई और बधाइयों का भी आदान प्रदान हुआ।

BSF and Pak Rangers present sweets Bakrid Eid-ul-Adha amid ban on mass prayers in Kashmir | बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने बकरीद पर एक-दूसरे को मिठाइयां भेंट की, कश्मीर में सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध के बीच ईद-उल-अजहा

सरहद पर अमन को कायम रखने में एक दूसरे के सहयोग का भी यकीन दिलाया।

Highlightsदोनों देशों के सुरक्षा बलों ने आपस में मिठाइयां बांटकर इस त्योहार की खुशियां साझा की हैं।पिछले साल कोविड-19 की वजह से यह परंपरा स्थगित कर दी गई थी।सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध के बीच इसे मनाने पर मजबूर किया गया।

जम्मूः ईद-उल-अजहा के अवसर पर आज एलओसी तथा सीमा पर भारत पाकिस्तान के सैनिकों के बीच मिठाइयां बांट कर त्योहार को मनाया गया।

कश्मीर के भीतर सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध के बीच इसे मनाने पर मजबूर किया गया। जम्मू कश्मीर में एलओसी व सीमा पर बुधवार को विभिन्न एलओसी पर ईद की मुबारक देने के लिए भारत-पाकिस्तानी सेना के बीच मिठाई का आदान प्रदान हुआ।

आरएस पुरा, करनाह, चक्कां दा बाग आदि एलओसी पर भारतीय व पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों व जवानों के बीच ईद की मिठाई और बधाइयों का भी आदान प्रदान हुआ। इस अवसर पर संबंधित सैन्याधिकारियों ने जंगबंदी को मजबूत बनाने और सरहद पर अमन को कायम रखने में एक दूसरे के सहयोग का भी यकीन दिलाया।

दूसरी ओर कश्मीर में आज मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-अजहा प्रतिबंधों के बीच मनाया गया।  ईद के इस पर्व को ध्यान में रखते हुए लगभग कश्मीर के सभी जिलों में प्रशसन ने दिशानिर्देश जारी किए गए थे।

ईदगाहों और अन्य बड़ी दरगाहों में सामूहिक नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाई गई थी। जिन मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई, वहां भी प्रशासन ने सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा था। सभी जिला प्रशासनों ने सुबह 7.30 बजे तक ईद की नमाज की अनुमति दी थी। निर्देश में कहा गया था कि किसी भी ईदगाह में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी, जबकि बाकी मस्जिदों में नमाज के लिए समय निर्धारित किया गया था।

Web Title: BSF and Pak Rangers present sweets Bakrid Eid-ul-Adha amid ban on mass prayers in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे