BSER Rajasthan Varishtha Upadhyay Result 2018: राजस्थान बोर्ड अजमेर ने आज जारी किये वरिष्ठ उपाध्याय का नतीजा, यहां करें चेक
By धीरज पाल | Updated: June 1, 2018 18:37 IST2018-06-01T18:37:48+5:302018-06-01T18:37:48+5:30
BSER Rajasthan Varishtha Upadhyay Result 2018: राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा संस्कृत शिक्षण के लिए आयोजित करता है। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में इस साल 3 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए। अजमेर बोर्ड आज 12वीं वरिष्ठ उपाध्याय का नतीजा घोषित कर सकता है। यह नतीजा ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.nic.in पर देखें।

BSER Rajasthan Varishtha Upadhyay Result 2018
जयपुर, 1 जून: प्रत्येक वर्ष बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (बीएसईआर) बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा राजस्थान वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाओं का आयोजन करता है। राजस्थान बोर्ड अजमेर इस साल वरिष्ठ 12वीं की परीक्षा 8 मार्च से 2 अप्रैल 2018 तक आयोजित किया। ताजा खबरों के मुताबिक राजस्थान बोर्ड ने इस साल वरिष्ठ उपाध्याय 12वीं में अयोजित परीक्षाओं के परिणाम जारी होने की तिथि घोषित कर दी है। बोर्ड आज वरिष्ठ उपाध्याय 12वीं संस्कृत शिक्षण परिणाम की घोषणा कर सकता है। यह नतीजे छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा संस्कृत शिक्षण के लिए आयोजित करता है।
बता दें कि वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में इस साल 3 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए। साल 2017 में रिजल्ट 22 मई को जारी किया गया था और 85.79 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। इस साल लगभग 4650 छात्र 12वीं के वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 87.16% लड़कियां और 84.33% छात्र पास हुए थे।
छात्र ऐसे करें अपने नतीजे चेक
- छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद यहां Rajasthan Varishtha Upadhyay Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
- छात्र रोल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करें।
- सब्मिट लिंक पर क्लिक करें और कुछ देर इंतजार करें।
- इसके बाद छात्र का रिजल्ट होमस्क्रीन पर होगा। छात्र यहां से रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
राजस्थान बोर्ड के बारे में -
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान राज्य का एक स्कूल बोर्ड है। जो राज्य के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन कराता है। इसका मुख्यालय अजमेर में स्थित है। राजस्थान के छात्र द बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान को अजमेर बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है। बीएसईआर अजमेर की स्थापना 4 दिसबंर 1957 को हुई थी।