लाइव न्यूज़ :

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 declared Live: आर्ट्स में तुषार कुमार, साइंस में मृत्युंजय कुमार और कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने टॉप किया, इस वेबसाइट पर डायरेक्ट करें चेक

By एस पी सिन्हा | Updated: March 23, 2024 15:08 IST

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 declared Live: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज इंटरमीडिएट (12वीं) का परीक्षा जारी कर दिया। विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पटना कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं के नतीजों का ऐलान किया।

Open in App
ठळक मुद्देआनंद किशोर ने नतीजों के साथ-साथ टॉपर्स की सूची दी।छात्र-छात्राओं की सूची सहित अन्य जानकारी भी जारी किया।आनंद किशोर के अनुसार कुल परीक्षार्थियों में से 87.21 प्रतिशत छात्र पास किये हैं।

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 declared Live: बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 घोषित कर दिया गया है। लाखों छात्रों की प्रतीक्षा समाप्त हो गई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर या 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए। इंटर टॉपर्स के नाम, उत्तीर्ण प्रतिशत और अन्य विवरण साझा किए गए। विज्ञान, कला और वाणिज्य परिणामों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21 प्रतिशत है। छात्र बोर्ड परीक्षा रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर अपना स्कोर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर: http://bsebinter.org/। कला संकाय में कुल 86 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में 87 प्रतिशत, जबकि कॉमर्स संकाय में 94 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास किया है।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार ने किया। साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है, जबकि कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने टॉप किया। साइंस में टॉप 5 में 11 छात्र-छात्राएं, आर्ट में 5 और कॉमर्स में टॉप 5 में 8 छात्र-छात्राएं हैं। तीनों संकाय मिलाकर कुल 24 छात्र-छात्राएं टॉप 5 पोजिशन पर रहे हैं। मृत्युंजय कुमार 96.2 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर हैं।

कला संकाय में पटना कॉमर्स कॉलेज के तुषार कुमार टॉपर रहे हैं, उन्हें 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। वहीं शेखपुरा की प्रिया कुमार कॉमर्स संकाय की टॉपर रही है। उन्हें 488 यानी 96.6 प्रतिशत अंक आया है। प्रिया सबसे अधिक अंक के साथ स्टेट टॉपर भी बनी है। आनंद किशोर ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है।

तीनों संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है। इस बार 88.84 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास किया है। आनंद किशोर से एक बार फिर देश में सबसे पहले परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए बोर्ड और स्कूल के सभी कर्मचारी और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने पास करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और असफल परीक्षार्थियों को धैर्य रखने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड उनके लिए परीक्षा आयोजित करेगा। इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसका आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था। अब उनका परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। बिहार बोर्ड बीते कई सालों से देश भर में सबसे पहले इंटर की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित करता आ रहा है।

इस बार भी ये रिकॉर्ड कायम रहने वाला है। बिहार बोर्ड ने पिछले साल 21 मार्च, 2023 को परीक्षा परिणाम जारी किया था। पिछले साल लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया था। में कुल मिलाकर 83.7 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए थे।

टॅग्स :बीएसईबी 12th रिजल्ट २०२०पटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकांग्रेस के 6 में से 4 विधायक जदयू के संपर्क में?, चिराग पासवान ने कहा-महागठबंधन के ‘कई विधायक’ संपर्क में, NDA में आने को आतुर?

क्राइम अलर्टड्रग्स की गिरफ्त में 20 से 25 आयु वर्ग के लड़के?, "उड़ता पंजाब" की राह पर बिहार, मोबाइल लूटने व चेन स्नैचिंग की दुनिया में प्रवेश?

भारतआम नागरिकों के साथ शिष्टाचार और शालीनता से पेश आएं पुलिसकर्मी, बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

भारतकौन हैं अभिलाषा शर्मा और योगेश सागर, ईडी रडार पर IAS अधिकारी

भारतरस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई?, 10 सर्कुलर रोड को लेकर सियासत, पिछले 20 साल रह रहे लालू यादव-राबड़ी देवी

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें