बी एस भल्ला को दिल्ली के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य का अतिरिक्त प्रभार

By भाषा | Updated: July 1, 2021 01:16 IST2021-07-01T01:16:07+5:302021-07-01T01:16:07+5:30

BS Bhalla has been given additional charge of Health, Principal Secretary, Delhi. | बी एस भल्ला को दिल्ली के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य का अतिरिक्त प्रभार

बी एस भल्ला को दिल्ली के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य का अतिरिक्त प्रभार

नयी दिल्ली, 30 जून दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह) बी एस भल्ला को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और वह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड प्रबंधन के लिए नए नोडल अधिकारी भी होंगे। सेवा विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गयी।

भल्ला हाल में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त उप-समूह की एक अंतरिम रिपोर्ट पर असहमति के लिए चर्चा में थे, जिसमें दावा किया गया था कि दिल्ली की सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की मांग को “बढ़ा-चढ़ाकर” बताया था।

आदेश के अनुसार ‘‘उपराज्यपाल को यह आदेश देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बी एस भल्ला, आईएएस (एजीएमयूटी 1990) प्रधान सचिव (गृह), विक्रम देव दत्त, आईएएस (एजीएमयूटी 1993) के स्थान पर प्रधान सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।’’

अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्य गोपाल की जगह भल्ला को दिल्ली में कोविड प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी भी बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BS Bhalla has been given additional charge of Health, Principal Secretary, Delhi.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे