मणिपुर में दो करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 7, 2021 17:54 IST2021-02-07T17:54:53+5:302021-02-07T17:54:53+5:30

Brown sugar worth Rs 2 crore seized in Manipur, three people arrested | मणिपुर में दो करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

मणिपुर में दो करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

इंफाल, सात फरवरी मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने बिष्णुपुर जिले में दो करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मादक पदार्थ शनिवार रात इबुधोउमंदिर के पास तांगजेंग में जांच के दौरान बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि थांगकोशात गुइते नाम के एक व्यक्ति ने यह मादक पदार्थ एक थैले में साबुनदानियों के भीतर छिपा रखा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस व्यक्ति के साथ मौजूद थांगसेई गुइते और वारेपम रमेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों और जब्त मादक पदार्थ को कुंबी पुलिस थाने को सौंप दिया गया है तथा इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brown sugar worth Rs 2 crore seized in Manipur, three people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे