हैदराबाद में टीवी पत्रकार की कोरोना से मौत पर भाई का दावा- चिकित्सीय लापरवाही के कारण नहीं रहे जिंदा
By भाषा | Updated: June 14, 2020 04:40 IST2020-06-14T04:40:06+5:302020-06-14T04:40:06+5:30
कोरोना संक्रमण से टीवी पत्रकार की मौत पर उनके भाई ने कहा कि सही तरह से उनका इलाज नहीं किया गया।

हैदराबाद में पत्रकार की मौत (फाइल फोटो)
हैदराबाद:सरकारी गांधी अस्पताल में पिछले हफ्ते कोविड-19 के कारण जिस टीवी पत्रकार की मौत हुई थी, उनके भाई ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके भाई की मौत की वजह चिकित्सीय लापरवाही है।
पुलिस के मुताबिक शिकायत में पत्रकार के भाई ने कहा कि वह अन्य बीमारियों से पीड़ित थे और उनका ठीक से इलाज नहीं किया गया तथा सही समय पर उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं करवाया गया। उन्होंने दावा किया कि उनके भाई ने उन्हें संदेश भेजकर किसी और अस्पताल में भर्ती करवाने की गुहार लगाई थी।
पुलिस ने बताया कि इन आरोपों के आधार पर क्या मामला बनता है इस बारे में कानूनी राय ली जा रही है। तेलगु टेलीविजन के लिए काम करने वाले 36 वर्षीय पत्रकार की सात जून को मौत हो गई थी। उन्हें इस अस्पताल में चार जून को भर्ती करवाया गया था।
हैदराबाद के गांधी अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल जारी
तेलंगाना में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं और वह फिलहाल, इसे खत्म करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, हैदराबाद के गांधी अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि वह हडड़ताल जारी रखेंगे। दरअसल, अस्पताल में एक कोरोना वायरस मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया था। इस हमले के बाद से अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने घटना का विरोध करते हुए हड़ताल शुरु कर दी है।