कासगंज मामले के मुख्य आरोपी का भाई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

By भाषा | Updated: February 10, 2021 09:17 IST2021-02-10T09:17:11+5:302021-02-10T09:17:11+5:30

Brother of main accused in Kasganj case killed in police encounter | कासगंज मामले के मुख्य आरोपी का भाई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

कासगंज मामले के मुख्य आरोपी का भाई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

कासगंज (उत्तर प्रदेश), 10 फरवरी कासगंज जिले के शिवपुर क्षेत्र में पुलिस दल पर हमला कर एक कांस्टेबल की हत्या के मामले का एक अभियुक्त बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि वारदात के मुख्य अभियुक्त मोती के भाई एलकार तथा उसके साथियों को पुलिस ने कावी नदी के किनारे घेर लिया। इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एलकार घायल हो गया, उसे सिढ़पुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि एलकार के बाकी साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

सोनकर ने बताया कि एलकार इस मामले के मुख्य अभियुक्त का भाई है।

गौरतलब है कि सिढ़पुर थाना क्षेत्र में शराब माफिया को वारंट तामील कराने गए दारोगा अशोक कुमार और सिपाही देवेंद्र को बदमाशों ने पकड़ कर बुरी तरह मारा-पीटा था जिससे देवेंद्र की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brother of main accused in Kasganj case killed in police encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे