दुष्कर्म का विरोध करने पर देवर ने की भाभी की हत्या

By भाषा | Updated: January 28, 2021 13:31 IST2021-01-28T13:31:11+5:302021-01-28T13:31:11+5:30

Brother-in-law killed brother-in-law for opposing rape | दुष्कर्म का विरोध करने पर देवर ने की भाभी की हत्या

दुष्कर्म का विरोध करने पर देवर ने की भाभी की हत्या

मेरठ (उप्र) 28 जनवरी उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के कलंजरी गांव में एक युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म का विरोध करने पर अपनी भाभी की गला रेतकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी देवर मानिक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि कलंजरी गांव के राजू शर्मा हरियाणा में एक होटल में काम करते हैं और घटना के समय उनकी पत्नी कुमुद घर पर अकेली थी। राजू का बेटा आशू और बेटी शैली कॉलेज गए थे।

उन्होंने बताया कि राजू के छोटे भाई दीपक ने बताया था कि जब वह खेत से घर लौटा, तो कुमुद का लहूलुहान शव बरामदे में पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मृतका के देवर मानिक शर्मा की भूमिका संदिग्ध पाई गई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने दुष्कर्म का विरोध करने पर अपनी भाभी की हत्या करने की बात स्वीकार की।

इलाके के सीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brother-in-law killed brother-in-law for opposing rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे