बहन के कार्यालय में चोरी करने के अरोप में भाई गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 9, 2020 16:32 IST2020-11-09T16:32:46+5:302020-11-09T16:32:46+5:30

Brother arrested for stealing in sister's office | बहन के कार्यालय में चोरी करने के अरोप में भाई गिरफ्तार

बहन के कार्यालय में चोरी करने के अरोप में भाई गिरफ्तार

नयी दिल्ली, नौ नवम्बर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में अपनी बहन के कार्यालय से ‘सर्जिकल’ दस्तानों के डिब्बे चुराने के आरोप में 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह चोरी बदला लेने के लिये की गयी थी क्योंकि बहन ने उसे नौकरी से निकाल दिया था ।

पुलिस ने बताया कि डिब्बे लेने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अब्दुस सुभान और मोहम्मद दाऊद के तौर पर हुई है। दोनों जामिया नगर के रहने वाले हैं ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने चोरी के सिलसिले में बृहस्पतिवार को ‘ई-प्राथमिकी’ दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि ओखला फेस-1 स्थित उसके कार्यालय से ‘सर्जिकल’ दस्तानों के 12 डिब्बे चोरी हुए हैं।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर. पी. मीणा ने कहा, ‘‘ जांच के दौरान, पुलिस ने आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें एक व्यक्ति घटना की रात कार्यालय में जाते दिखा। बाद में उसकी पहचान सुभान के तौर पर हुई। वह शिकायतकर्ता का भाई है और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। ’’

डीसीपी ने बताया कि सुभान अपनी बहन की कम्पनी में काम करता था, लेकिन किसी विवाद के चलते उसकी बहन ने उसे पिछले महीने नौकरी से निकाल दिया था।

पुलिस ने बताया कि उसने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली और दाऊद को डिब्बे देने की बात कही।

उन्होंने बताया कि जानकारी के आधार पर दाऊद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और सभी 12 डिब्बे उसके पास से बरामद किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brother arrested for stealing in sister's office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे