बीआरओ ने उत्तराखंड के चमोली में 200 फुट लंबा पुल बना कर 13 सीमावर्ती गांवों का संपर्क बहाल किया

By भाषा | Updated: March 5, 2021 21:18 IST2021-03-05T21:18:27+5:302021-03-05T21:18:27+5:30

BRO restored contact with 13 border villages by building a 200-foot-long bridge at Chamoli in Uttarakhand. | बीआरओ ने उत्तराखंड के चमोली में 200 फुट लंबा पुल बना कर 13 सीमावर्ती गांवों का संपर्क बहाल किया

बीआरओ ने उत्तराखंड के चमोली में 200 फुट लंबा पुल बना कर 13 सीमावर्ती गांवों का संपर्क बहाल किया

नयी दिल्ली, पांच मार्च सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तराखंड के चमोली जिले में रिषीगंगा नदी के जोशीमठ-मलारी मार्ग पर 200 फुट लंबा एक ‘बेली ब्रिज’ बना कर 13 सीमावर्ती गांवों का संपर्क बहाल कर दिया है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह पुल जिले के रेनी गांव के पास बनाया गया है और इसे बुधवार को आम आदमी के उपयोग के लिए खोल दिया गया।

बयान के मुताबिक बीआरओ ने 26 दिनों के रिकार्ड समय में यह संपर्क बहाल किया है। इस पुल को ‘ब्रिज ऑफ कॉम्पैशन’ नाम दिया गया है। यह रेनी विद्युत परियोजना तथा एनटीपीसी बिजली संयंत्र के दिवंगत कर्मयोगियों को समर्पित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BRO restored contact with 13 border villages by building a 200-foot-long bridge at Chamoli in Uttarakhand.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे