ईटानगर, 26 जून सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने किमिन इलाके को असम का हिस्सा बताए जाने को लेकर शनिवार को बिना शर्त अरुणाचल प्रदेश के लोगों से माफी मांगी क्योंकि यह अरुणाचल प्रदेश से संबंधित है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पिछले सप्ताह 12 सड़कों का उद्घाटन करने किमिन आए थे।
नाहरलगुन से ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान बीआरओ के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) पी के एच सिंह ने कहा कि यह अज्ञानतावश हुई गलती थी।
अरुणाचल प्रदेश के कई संगठनों ने इस मुद्दे पर विरोध जताया था।
अधिकारी ने कहा कि बीआरओ का इरादा कभी भी अरुणाचल प्रदेश के प्रिय भाई-बहनों की भावनाएं आहत करने का नहीं था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।