चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत आ रहे हैं ब्रिटेन के विदेश मंत्री

By भाषा | Updated: December 14, 2020 13:39 IST2020-12-14T13:39:33+5:302020-12-14T13:39:33+5:30

Britain's foreign minister visiting India on a four-day visit on Monday | चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत आ रहे हैं ब्रिटेन के विदेश मंत्री

चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत आ रहे हैं ब्रिटेन के विदेश मंत्री

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार 14 दिसंबर को भारत आ रहे हैं जहां वह विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास मामलों के मंत्री डोमिनिक रॉब 14-17 दिसंबर 2020 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं।’’

बयान के अनुसार, रॉब अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे । उनकी वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ भी बैठक होगी।

मंत्रालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान रॉब बेंगलूरू भी जायेंगे जहां वह 17 दिसंबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से मुलाकात करेंगे।

मंत्रालय के अनुसार, डोमिनिक रॉब की यात्रा से दोनों देशों के बीच कोविड और ब्रेक्जिट के बाद के परिदृश्य में कारोबार, रक्षा, जलवायु, आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में गठजोड़ और भी मजबूत होने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain's foreign minister visiting India on a four-day visit on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे