ऋषि सुनक को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा- 'ब्रिटेन ने नस्लवाद को पछाड़ा', भाजपा को दिया संदेश

By रुस्तम राणा | Updated: October 25, 2022 20:54 IST2022-10-25T20:45:39+5:302022-10-25T20:54:20+5:30

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि यह कई स्तरों पर असाधारण है। आप देख सकते हैं कि ब्रिटेन ने अपने नस्लवाद को पछाड़ दिया है।

‘Britain has outgrown racism’ In praise for Sunak, Tharoor's message for BJP | ऋषि सुनक को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा- 'ब्रिटेन ने नस्लवाद को पछाड़ा', भाजपा को दिया संदेश

ऋषि सुनक को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा- 'ब्रिटेन ने नस्लवाद को पछाड़ा', भाजपा को दिया संदेश

Highlights उन्होंने मोदी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह इस बात का सबूत है कि देश ने नस्लवाद को पछाड़ाथरूर ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि यह कई स्तरों पर असाधारण है

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि ऋषि सुनक का ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पद तक बढ़ना कई स्तरों पर असाधारण है। केरल के सांसद ने यूके में कई साल बिताए हैं। उन्होंने मोदी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह इस बात का सबूत है कि देश ने नस्लवाद को पछाड़ दिया है।

थरूर ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि यह कई स्तरों पर असाधारण है। आप देख सकते हैं कि ब्रिटेन ने अपने नस्लवाद को पछाड़ दिया है, अन्य धार्मिक विश्वासों के लोगों को आत्मसात करने और स्वीकार करने की जबरदस्त इच्छा दिखाई है और इसके शीर्ष पर उन्होंने उनकी योग्यता को देखा है।

विपक्षी नेता ने भारत में भाजपा सरकार के साथ तुलना की और कहा कि सत्ताधारी खेमे का संसद में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है। उन्होंने कहा, हमें जाति, धर्म और वर्ग और भाषा और क्षेत्र के कुछ विचारों से परे देखने के लिए तैयार रहना चाहिए। देश को जो इनाम देना चाहिए वह योग्यता है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक थरूर ने कहा, भाजपा जैसी पार्टी जिसके पास आज संसद में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है, जो एक चौंकाने वाली स्थिति है जो पहले कभी नहीं थी। क्या बीजेपी के समर्थक किसी अन्य पृष्ठभूमि के पीएम या इस्लामिक या ईसाई धर्म के बीजेपी सीएम की कल्पना कर सकते हैं? मुझे इसमें संदेह है।

ब्रिटिश उपनिवेशवाद के घोर आलोचक के रूप में जाने जाने वाले थरूर ने एक ट्वीट में यूके में एक राजनेता के रूप में सुनक की उपलब्धि का स्वागत किया था।

Web Title: ‘Britain has outgrown racism’ In praise for Sunak, Tharoor's message for BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे