कोविड-19 का टीका लगाने के एवज में रिश्वत मांगी, संविदाकर्मी का अनुबंध रद्द

By भाषा | Updated: June 29, 2021 10:28 IST2021-06-29T10:28:47+5:302021-06-29T10:28:47+5:30

Bribe sought in return for vaccinating Kovid-19, contract of contract worker canceled | कोविड-19 का टीका लगाने के एवज में रिश्वत मांगी, संविदाकर्मी का अनुबंध रद्द

कोविड-19 का टीका लगाने के एवज में रिश्वत मांगी, संविदाकर्मी का अनुबंध रद्द

मथुरा, 29 जून उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शहरी क्षेत्र के कृष्णानगर पीपीसी सेण्टर पर कोविड-19 रोधी टीका लगाने के एवज में 200 रुपए की मांग करने के आरोप में एक संविदा कर्मी का अनुबंध रद्द कर दिया गया तथा दूसरे कर्मी को अन्य स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया है।

संविदा कर्मी द्वारा कथित रिश्वत मांगे जाने संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया ‘‘वीडियो क्लिप में शहर के कृष्णानगर इलाके में जैन चौरासी मंदिर के निकट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक संविदा कर्मी रजनीकांत को एक व्यक्ति से कोरोना का टीका लगाने के एवज दो सौ रुपए मांगते देखा गया था।’’

डॉ गुप्ता ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव गुप्ता ने मामले की जांच कराई , जिसमें रजनीकांत दोषी पाया गया। उन्होंने बताया कि रजनीकांत का अनुबंध रद्द कर दिया गया तथा दूसरे आरोपी कमलेश को नौहझील स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bribe sought in return for vaccinating Kovid-19, contract of contract worker canceled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे