मोदी से मुलाकात के बाद ब्रेंडे ने जताई उम्मीद, कहा-भारत अगले साल दो अंकों की विकास दर हासिल करेगा

By भाषा | Updated: November 13, 2021 21:21 IST2021-11-13T21:21:56+5:302021-11-13T21:21:56+5:30

Brende expressed hope after meeting Modi, said - India will achieve double-digit growth rate next year | मोदी से मुलाकात के बाद ब्रेंडे ने जताई उम्मीद, कहा-भारत अगले साल दो अंकों की विकास दर हासिल करेगा

मोदी से मुलाकात के बाद ब्रेंडे ने जताई उम्मीद, कहा-भारत अगले साल दो अंकों की विकास दर हासिल करेगा

नयी दिल्ली, 13 नवंबर विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष बोर्ग ब्रेंडे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत अगले साल जब अपनी आजादी का 75वां वर्ष मना रहा होगा और जी-20 शिखर सम्मेन की अध्यक्षता की तैयारियों में लगा होगा तो वह दो अंकों की विकास दर हासिल करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बोर्ग ब्रेंडे से मुलाकात बेहद उत्साहित करने वाली रही और इस दौरान आपसे विभिन्न विषयों पर जानकारीपरक संवाद हुआ। मैंने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करने के प्रयासों और पिछले कुछ महीनों में अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया।’’

ब्रेंडे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात ‘‘बहुत शानदार और सारगर्भित’’ रही।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत एक बार फिर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से बढ़ने वाला देश है। उम्मीद करता हूं कि अगले साल जब वह अपनी आजादी का 75वां वर्ष मना रहा होगा और जी-20 शिखर सम्मेन की अध्यक्षता की तैयारी कर रहा होगा तो वह दो अंकों की विकास दर हासिल करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brende expressed hope after meeting Modi, said - India will achieve double-digit growth rate next year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे