कर्नाटक के पूर्व मंत्री और जेडीएस के वरिष्ठ नेता अमरनाथ शेट्टी का सोमवार को मंगलुरु के एजे अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। अमरनाथ शेट्टी ने 1965 में राजनीति में कदम रखा और करकला तालुक में पलाडका पंचायत के अध्यक्ष बनें। साथ ही वह मुदबिद्री नगर पंचायत के चेयरमैन, तालुक मार्केटिंग सोसाइटी और करकला, सहकारी सेवा बैंक और दक्षिण कन्नड़ की जिला जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे।
इसके बाद 1983 में उन्होंने जेडीएस के टिकट पर चुनाव लड़ा और पहली बार मुदबिद्री निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक विधानसभा के लिए चुने गए। वह 1987 और 1994 में फिर से उसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधानसभा के लिए चुने गए। विधायक के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कर्नाटक सरकार में पर्यटन और धार्मिक बंदोबस्त मंत्री के रूप में कार्य किया।