मुंबई, दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लग गई है। दिल्ली में मुंडका इलाके में स्थित स्पेयर्स पार्ट्स की एक फैक्ट्री में आग लगी। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। वहीं, राजस्थान के मोहल्ला शेखपुरा सिकर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। जिसमें 13 लोग घायल हैं। इसके साथ ही 9 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, मुंबई के अंधेरी ईस्ट में स्थित रोतला कंपनी के बाहर तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। यहां 8 दमकल की गाड़ियां मौजूद है।