महाराष्ट्र के वर्धा में मंगलवार (20 नवंबर) को आर्मी डिपो में भयंकर धमाका गया। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है। खबरों कि मानें तो धमाके की वजह से आस-पास के कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल इस धमाके की वजह साफ़ नहीं हो पाई है।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फूलगांव में फाइरिंग रैंज में एक्सप्लोसिव डिस्ट्रॉय करने के दौरान यह हादसा हुआ। इससे पहले 2016 में ऐसा ही हादसा हुआ था। उस दौरान लगभग 17 जवानों की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि नागपुर से लगभग 115 किमी की दूरी पर बना यह डिपों एशिया का सबसे बड़ा आयुध डिपो में से है। सबसे ज्यादा हथियारों और गोला-बारूद यहीं पर होता है। यह डिपों लगभग 7 हजार एकड़ तक फैला हुआ है।
(विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है)