कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (23 मार्च) को बड़ी घोषणा करते हुए दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया है। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की घोषणा की। बता दें कि सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली की सरकार का अगले वित्त वर्ष के लिये 65,000 करोड़ रुपये का बजट विधान सभा में पेश किया।
पिछले पांच साल में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 44 प्रतिशत ऊंची हुई। सिसोदिया ने बजट भाषण में कहा, दिल्ली के हर स्कूल में डिजिटल कक्षा, सरकार ने इसके लिये 100 करोड़ रुपये निर्धारित किया।