ब्रेकिंग न्यूज़: नोएडा में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस आया सामने, सैनिटाइजेशन के लिए सोसायटी 26 मार्च तक सीज

By धीरज पाल | Published: March 24, 2020 03:29 PM2020-03-24T15:29:40+5:302020-03-24T16:02:37+5:30

नोएडा में 47 वर्षीय एक महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई। इस महिला का हाल में विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है।

Breaking: Coronavirus positive case in Noida sector 137, the society for sanitization until March 26 | ब्रेकिंग न्यूज़: नोएडा में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस आया सामने, सैनिटाइजेशन के लिए सोसायटी 26 मार्च तक सीज

ब्रेकिंग न्यूज़: नोएडा में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस आया सामने, सैनिटाइजेशन के लिए सोसायटी 26 मार्च तक सीज

Highlightsभारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में कम से कम 41 विदेशी नागरिक शामिल हैं और अब तक नौ मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। इस बीच नोएडा में कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है।  यह मामला सेक्टर-137 के ब्लॉसम काउंटी सोसायटी का है। सैनिटाइजेशन के लिए सोसायटी को 26 मार्च सुबह 10 बजे तक के लिए सीज किया गया।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 492 हो गए हैं जिनमें से 446 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। वहीं, पूरा देश लॉकडाउन है।

बता दें कि नोएडा में 47 वर्षीय एक महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई। इस महिला का हाल में विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है।  


भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 500 के करीब पहुंची

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में कम से कम 41 विदेशी नागरिक शामिल हैं और अब तक नौ मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक मौत हुई जबकि पूर्व में हुई सात मौत महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में एक एक मौत हुई थी। देश में 22 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 से अब भी संक्रमित लोगों की संख्या 446 है।

कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज जल्द: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्रों की मदद के लिये सरकार जल्द ही आर्थिक पैकेज की घोषणा करेगी। उन्होंने कहा कि देरी नहीं होगी, पैकेज की घोषणा जल्द ही की जाएगी। सीतारमण ने कर और नियामकीय शर्तों के अनुपालन की समयसीमा बढ़ाने तथा कुछ और छूट देने की घोषणाएं भी कीं।

सीमारमण को वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आयकर रिटर्न , जीएसटी रिटर्न दाखित करने और सीमा शुल्क एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क संबंधी अनुपालनों के संबंध में ढील देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे की रोकथाम के लिए आवागमन पर पाबंदी के बीच अनुपालनों आदि के लिए (वित्त वर्ष की अंतिम तिथि) 31 मार्च की अंतिम तिथि नजदीक आ गयी है। आने जाने की पाबंदियों के कारण उद्योग और व्यवसाय जगत को काफी परेशानी हो रही है, इसलिये अनुपालन की समयसीमा बढ़ाने का निर्णय किया गया है।
 

Web Title: Breaking: Coronavirus positive case in Noida sector 137, the society for sanitization until March 26

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे