दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात होगी। सीएम केजरीवाल के शाह के मुलाकात को लेकर कई कयास जा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी। बैठक गृह मंत्रालय के कार्यालय में दोपहर 2.30 बजे होगी।
मालूम हो कि रविवार (16 फरवरी ) को अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित किया था। हालांकि वह व्यस्त होने की वजह से नहीं आ सके। जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के आक्रामक प्रचार का नेतृत्व किया था।
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी को मात्र 8 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था।