राफेल डील: कांग्रेस ने मांगा जवाब, कहा-'नए खुलासों' के बाद चुप्पी तोड़ें पीएम और देश को दें जवाब

By भाषा | Published: October 17, 2018 03:27 PM2018-10-17T15:27:39+5:302018-10-17T15:27:39+5:30

सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार ‘राफेल घोटाले’ को लेकर जितना अपना बचाव करने की कोशिश कर रही है, उतना ही फंसती जा रही है।

Break the silence on Rafael after 'new disclosures' and reply to country: Congress | राफेल डील: कांग्रेस ने मांगा जवाब, कहा-'नए खुलासों' के बाद चुप्पी तोड़ें पीएम और देश को दें जवाब

राफेल डील: कांग्रेस ने मांगा जवाब, कहा-'नए खुलासों' के बाद चुप्पी तोड़ें पीएम और देश को दें जवाब

कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे से जुड़े 'नए खुलासों' को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और कहा कि अब मोदी को चुप्पी तोड़ देश को यह बताना चाहिए कि क्या वह देश के प्रधानमंत्री हैं या ‘अनिल अंबानी के चौकीदार’ हैं।

पार्टी ने फ्रांस की श्रमिक संगठनों सीजीटी और सीबीडीटी की दसाल्ट कंपनी के सीओओ लुइक सेगलेन के साथ बैठक के ब्यौरे का हवाला देते हुए कहा कि इससे फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के उस बयान की पुष्टि हुई है कि मोदी सरकार ने ऑफसेट साझेदार के तौर पर अनिल अंबानी की कंपनी का नाम सुझाया था और ऐसे में उनके पास कोई विकल्प नहीं था।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों श्रमिक संगठनों की दसाल्ट के सीओओ के साथ बैठक का जो ब्यौरा सामने आया है उससे ओलांद के उस बयान के पुष्टि हुई है कि उनके पास ऑफसेट साझेदार के तौर पर रिलायंस डिफेंस के अलावा कोई विकल्प नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री इन नए खुलासों के बाद चुप्पी साधे नहीं रह सकते और उन्हें अब जवाब देना होगा। उन्हें बताना होगा कि क्या वह देश के प्रधानमंत्री हैं या अनिल अंबानी के चौकीदार हैं?’’

सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार ‘राफेल घोटाले’ को लेकर जितना अपना बचाव करने की कोशिश कर रही है, उतना ही फंसती जा रही है।

Web Title: Break the silence on Rafael after 'new disclosures' and reply to country: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे