BPSC: बीपीएससी ने परीक्षा रद्द की, पेपर लीक मामले की जांच के आदेश, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

By रुस्तम राणा | Published: May 8, 2022 08:39 PM2022-05-08T20:39:36+5:302022-05-08T22:45:10+5:30

बीपीएससी ने इस मामले में जांच समिति से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। आयोग द्वारा व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से प्रश्न पत्र भेजे जाने की खबरों के बाद जांच का आदेश दिया गया था।

BPSC orders probe into Bihar civil services exam paper leak, report in 24 hours | BPSC: बीपीएससी ने परीक्षा रद्द की, पेपर लीक मामले की जांच के आदेश, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘परीक्षा रद्द कर दी गई है। अन्य घोषणाएं नियत समय में की जाएंगी।’’

Highlightsपेपर लीक का मामला बिहार पुलिस के साइबर सेल को भी भेजा जाएगापेपर शुरू होने से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पेपर हुआ लीक

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने रविवार को हुई सिविल सेवा (प्रारंभिक) की परीक्षा का प्रश्न पत्र ‘लीक’ होने के बाद व्यापक रोष के चलते परीक्षा रद्द कर दी। दोपहर में परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले प्रश्न पत्रों के एक सेट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘परीक्षा रद्द कर दी गई है। अन्य घोषणाएं नियत समय में की जाएंगी।’’ बीपीएससी के सचिव जीत सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है और तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें परीक्षा शुरू होने के समय प्रश्न पत्र लीक होने की शिकायतें मिली थीं। हमने स्क्रीनशॉट की तुलना प्रश्न पत्रों के सेट सी से की। स्क्रीनशॉट कथित तौर पर परीक्षा शुरू होने से लगभग छह मिनट पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इन आरोपों पर जांच कमेटी गौर करेगी।’’

भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में परीक्षा केंद्रों में से एक वीर कुंवर सिंह कॉलेज में परीक्षार्थियों ने कई आरोप लगाए। युवकों और युवतियों ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि कुछ उम्मीदवारों को अलग कर दिया गया और एक अलग कमरे के अंदर अपने प्रश्नपत्र हल करने की अनुमति दी गई और वहां मोबाइल फोन ले जाने की भी अनुमति दी गई।

भोजपुर के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को शांत कराया। कुशवाहा ने कहा, ‘‘उम्मीदवारों को लिखित में अपनी शिकायत देने को कहा गया है। हम इन्हें बीपीएससी को सौंप देंगे जो आगे कोई कार्रवाई कर सकती है। स्थानीय प्रशासन केवल यह सुनिश्चित कर सकता है कि परीक्षा निर्धारित दिन पर बिना किसी बाधा के आयोजित की जाए।’’

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने रविवार को राज्य भर में 1,083 केंद्रों पर आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र के कथित रूप से लीक होने की जांच के आदेश दिए हैं। बीपीएससी ने इस मामले में जांच समिति से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से प्रश्न पत्र भेजे जाने की खबरों के बाद जांच का आदेश दिया गया था।

Web Title: BPSC orders probe into Bihar civil services exam paper leak, report in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे