BPSC Candidates Protest: बीपीएससी अभ्यर्थी का सत्याग्रह, आज 7वां दिन, कई की बिगड़ी हालत, गुरु रहमान धरना स्थल पर पहुंचे, देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Updated: December 24, 2024 09:20 IST2024-12-24T09:19:48+5:302024-12-24T09:20:43+5:30
BPSC Candidates Protest: अभ्यर्थियों ने उपचार लेने से इनकार कर दिया। वे अपनी मांगों पर अडिग रहते हुए अभी भी आमरण अनशन पर बैठे हैं।

photo-lokmat
BPSC Candidates Protest: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों के सत्याग्रह का आज 7वां दिन है। परीक्षा रद्द करने और न्यायसंगत प्रक्रिया की मांग को लेकर हजारों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन को और मजबूती देने के लिए कोचिंग संचालक गुरु रहमान धरना स्थल पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दिया। बता दें कि आमरण अनशन कर रहे कई अभ्यर्थियों की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। उल्लेखनीय है कि बीती रात में डॉक्टरों की टीम ने अनशनकारियों की जांच की और कुछ को पानी चढ़ाने की सलाह दी, लेकिन अभ्यर्थियों ने उपचार लेने से इनकार कर दिया। वे अपनी मांगों पर अडिग रहते हुए अभी भी आमरण अनशन पर बैठे हैं।
इस बीच गुरु रहमान ने धरना स्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि आयोग को परीक्षा रद्द करनी ही होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भरोसा है कि वे अभ्यर्थियों की मांगों को गंभीरता से सुनेंगे और समाधान निकालेंगे।
गुरु रहमान ने अभ्यर्थियों के संघर्ष को सराहते हुए कहा कि यदि पूरी परीक्षा रद्द नहीं होती, तो नॉर्मलाइजेशन की समस्या और गंभीर हो जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से संयम बनाए रखने की अपील की। लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि जब तक न्याय नहीं मिलता, यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने अभ्यर्थियों की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि यह आंदोलन न्याय के लिए है।
इसे किसी भी कीमत पर दबाया नहीं जा सकता। दरअसल, अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी आयोग परीक्षा को रद्द करने का नोटिस जारी करे, अन्यथा वे अपने प्राण त्यागने को तैयार हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर आज हम हार गए, तो भविष्य में कोई भी छात्र अपने हक के लिए लड़ नहीं पाएगा।
हमारा प्राण छूट जाएगा, लेकिन हौसला नहीं टूटेगा। अभ्यर्थियों को विश्वास है कि मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं का संज्ञान लेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे। यह आंदोलन बीपीएससी परीक्षा से जुड़ी अनियमितताओं के विरोध में है। 121 अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर विशेष रूप से सक्रिय हैं और आंदोलन को हर हाल में सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।