बीपीएससी फिर आया विवादों के घेरे में, मुगल बादशाह और राजपूत राजकुमारियों पर पूछे गए इस सवाल पर मचा बवाल

By एस पी सिन्हा | Published: June 3, 2022 07:20 PM2022-06-03T19:20:21+5:302022-06-03T19:21:11+5:30

बीपीएससी का यह विवादित प्रश्न सामने आने के बाद भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक डॉ कुमार संजीव ने इस प्रश्न को आपत्तिजनक करार दिया है।

bpsc asked controversial question on relation between mughal emperor and rajput princess | बीपीएससी फिर आया विवादों के घेरे में, मुगल बादशाह और राजपूत राजकुमारियों पर पूछे गए इस सवाल पर मचा बवाल

बीपीएससी फिर आया विवादों के घेरे में, मुगल बादशाह और राजपूत राजकुमारियों पर पूछे गए इस सवाल पर मचा बवाल

Highlightsशिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक ने प्रश्न को लेकर जताई कड़ी आपत्तिकहा- संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे प्रश्न से बचना चाहिएकेंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ऐसे प्रसंगों को किताबों से हटाने की मांग की

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) एकबार फिर से विवादों के घेरे में है। इस बार प्रधानाध्यापक के लिए हुई परीक्षा में एक प्रश्न को लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। दरअसल, 31 मई को हुई परीक्षा में एक प्रश्न यह था कि महान मुगल सम्राट में से जैसे बाबर से औरंगजेब तक, दो सम्राट राजपूत राजकुमारियों से पैदा हुए। 

इस प्रश्‍न का उत्तर देने के लिए चार विकल्‍प दिए गए थे। (ए) अकबर और औरंगजेब, (बी) बाबर और शाहजहां, (सी) जहांगीर और शाहजहां, (डी) अकबर और जहांगीर, (ई) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक। यह प्रश्न सामने आने के बाद भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक डॉ कुमार संजीव ने इस प्रश्न को आपत्तिजनक करार दिया है। 

उन्होंने कहा कि इससे एक समुदाय विशेष की गरिमा को ठेस पहुंचा है। इससे पूरा क्षत्रिय समाज आहत हुआ है। बीपीएससी जैसे संवैधानिक संस्थानों को ऐसे प्रश्नों से बचना चाहिए। साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री से ऐसे आपत्तिजनक प्रसंगों को इतिहास की किताबों से हटाने की मांग की है। 

वहीं, पटना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अमरनाथ सिंह ने कहा कि अभी पूरा देश जातिगत मामले को लेकर आंदोलित है। इसके बाद भी इस तरह के प्रश्न पूछा जाना सांप्रदायिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की जाती है। प्रश्न सेट करने वाले ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

इससे पहले भी राज्यपाल को कठपुतली बताते हुए सवाल किया गया था। उन्होंने कहा कि बीपीएससी को ऐसे प्रश्नों से बचना चाहिए।

Web Title: bpsc asked controversial question on relation between mughal emperor and rajput princess

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे