नोएडा में बीपीओ कर्मी ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: June 24, 2021 15:02 IST2021-06-24T15:02:45+5:302021-06-24T15:02:45+5:30

BPO worker commits suicide in Noida | नोएडा में बीपीओ कर्मी ने की आत्महत्या

नोएडा में बीपीओ कर्मी ने की आत्महत्या

नोएडा, 24 जून नोएडा में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 में रहने वाले एक बीपीओकर्मी ने अपने कमरे में पंखे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के नयाबास गांव निवासी दीपक अवाना के मकान में किराए पर मनीष मणि त्रिपाठी (30) रहते थे। मनीष सेक्टर 62 स्थित एक बीपीओ कंपनी में काम करते थे। उन्होंने अज्ञात कारणों से कमरे में पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि कमरे से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने बुधवार रात को पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BPO worker commits suicide in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे