बीपीएफ ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के गठन के लिए भाजपा से समर्थन मांगा

By भाषा | Updated: December 13, 2020 17:44 IST2020-12-13T17:44:09+5:302020-12-13T17:44:09+5:30

BPF seeks support from BJP for formation of Bodoland Territorial Council | बीपीएफ ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के गठन के लिए भाजपा से समर्थन मांगा

बीपीएफ ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के गठन के लिए भाजपा से समर्थन मांगा

कोकराझार (असम), 13 दिसंबर बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) के प्रमुख हाग्रामा मोहिलारी ने रविवार को असम सरकार में अपनी गठबंधन सहयोगी भाजपा से अपील की कि वह बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) का गठन करने के लिए उसे समर्थन दे। परिषद के लिए हुए चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं मिला है।

बीपीएफ और भाजपा ने 40 सदस्यीय परिषद के लिए अलग अलग चुनाव लड़ा था। बीपीएफ 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है वहीं भाजपा को नौ सीटें मिली हैं।

यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने 12 सीटें प्राप्त ही हैं तथा कांग्रेस और गण सुरक्षा पार्टी को एक-एक सीट मिली है।

बीटीसी स्वायत्त जिला परिषद है जिसमें चार जिले- कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदलगुरी आते हैं।

मोहिलारी ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा, "2016 में हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया था और राज्य में सरकार बनाई थी हम राजग का हिस्सा भी हैं। हमने अब तक अपना गठबंधन नहीं तोड़ा है और मैं भाजपा से आग्रह करता हूं कि वह गठबंधन जारी रखे और नयी परिषद के गठन में बीपीएफ को समर्थन दे।"

उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश प्रमुख रणजीत दास से अपील की कि वे गठबंधन जारी रखें और बीपीएफ को समर्थन दें।

उन्होंने कहा, "राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन और दोस्त नहीं होता है, लिहाजा उन्हें उम्मीद है कि भाजपा बीटीसी में बीपीएफ को समर्थन देगी।’’

इस साल 27 जनवरी को नया बोडो समझौता होने के बाद परिषद के चुनाव हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BPF seeks support from BJP for formation of Bodoland Territorial Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे